हवा में और बढ़ेगी भारत की ताकत, मोदी सरकार ने दी 12 सुखोई-30MKI जेट खरीद को हरी झंडी

Modi government
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Sep 15 2023 5:30PM

विमान में आवश्यकता के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री शामिल होगी। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि ये भारतीय वायुसेना के सबसे आधुनिक Su-30 MKI विमान होंगे जो कई भारतीय हथियारों और सेंसर से लैस होंगे।

केंद्र सरकार ने आज भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए 12 Su-30MKI की खरीद को मंजूरी दे दी, जिसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा किया जाएगा। विमान में आवश्यकता के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री शामिल होगी। विमान में आवश्यकता के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री शामिल होगी। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि ये भारतीय वायुसेना के सबसे आधुनिक Su-30 MKI विमान होंगे जो कई भारतीय हथियारों और सेंसर से लैस होंगे।

इसे भी पढ़ें: नूंह हिंसा, गोहत्या कानून...भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर सुनवाई करेगा अमेरिकी आयोग

रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने लगभग 45,000 करोड़ रुपये के नौ पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) प्रदान की है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि 15 सितंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। ये सभी खरीद भारतीय विक्रेताओं से खरीदें (भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित (आईडीएमएम)/खरीदें (भारतीय) श्रेणी के तहत की जाएंगी, जिससे भारतीय रक्षा उद्योग को 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पर्याप्त बढ़ावा मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: 'हमारी लड़ाई PM Modi से', कांग्रेस का आरोप- बीजेपी का समर्थन कर रही केसीआर की पार्टी

मंत्रालय ने कहा कि डीएसी ने भारतीय नौसेना के लिए अगली पीढ़ी के सर्वेक्षण जहाजों की खरीद को भी मंजूरी दे दी है, जिससे हाइड्रोग्राफिक संचालन करने में इसकी क्षमताओं में काफी वृद्धि होगी। डीएसी ने भारतीय वायु सेना के प्रस्तावों के लिए एओएन को भी मंजूरी दे दी जिसमें संचालन के लिए सटीकता और विश्वसनीयता में सुधार के लिए डोर्नियर विमान का एवियोनिक अपग्रेडेशन शामिल था। स्वदेशी रूप से निर्मित ALH Mk-IV हेलीकॉप्टरों के लिए एक शक्तिशाली स्वदेशी सटीक निर्देशित हथियार के रूप में ध्रुवस्त्र शॉर्ट रेंज एयर-टू-सरफेस मिसाइल की खरीद को DAC द्वारा मंजूरी दे दी गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़