मॉडर्न महिलाएं नहीं देना चाहतीं बच्चे को जन्म! कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का अजीबोगरीब बयान

Modern Indian women dont want to give birth: Karnataka Min
निधि अविनाश । Oct 11 2021 12:34PM

मंत्री रविवार, 10 अक्टूबर को बेंगलुरु के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने यह अजीबोगरीब बयान दिया है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने महिलाओं को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद अब उनकी काफी जमकर आलोचना की जा रही है। मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि, आधुनिक भारतीय महिलाएं 'अकेली रहना चाहती हैं,' और शादी के बाद भी बच्चे को जन्म देने को तैयार नहीं हैं और सरोगेसी द्वारा बच्चों की इच्छा रखती हैं। बता दें कि मंत्री रविवार, 10 अक्टूबर को बेंगलुरु के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने यह अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, आज, मुझे यह कहते हुए खेद हो रहा है, भारत में बहुत सी आधुनिक महिलाएं अविवाहित रहना चाहती हैं। भले ही वे शादी कर लें, लेकिन वे बच्चे को जन्म नहीं देना चाहते हैं। वे सरोगेसी चाहते हैं। इसलिए हमारी सोच में बदलाव आ रहा है, जो अच्छा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: इंडियन स्पेस एसोसिएशन के कार्यक्रम में बोले PM मोदी, 21वीं सदी में स्पेस दुनिया को जोड़ने में निभाए अहम भूमिका

 भारतीय समाज पर पश्चिमी प्रभाव पर अफसोस जताते हुए मंत्री ने कहा कि, लोग अपने माता-पिता को अपने साथ नहीं रहने देना चाहते हैं। मंत्री ने कहा कि, दुर्भाग्य से, आज हम पश्चिमी रास्ते पर जा रहे हैं। हम नहीं चाहते कि हमारे माता-पिता हमारे साथ रहें, दादा-दादी हमारे साथ रहें। भारत में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बोलते हुए, सुधाकर ने कहा कि हर सातवें भारतीय को किसी न किसी तरह की मानसिक समस्या है, जो हल्की, मध्यम और गंभीर हो सकती है। उनके मुताबिक तनाव एक प्रंबधन कला है और इस कला को हम भारतीयों को सीखने की नहीं बल्कि दुनिया को इससे निपटने की जरूरत है।

महिलाओं के बारे में ऐसी टिप्पणी करने के बाद मिल रही आलोचनाएं

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर द्वारा महिलाओं पर टिप्पणी करने के बाद उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक विमेंस एसोसिएशन की उपाध्यक्ष विमला केएस ने आईएएनएस से कहा कि यह एक महिला की पसंद है कि वे बच्चे पैदा करना चाहती हैं या नहीं और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का ऐसा बयान उचित नहीं है। उन्होंने आगे लिखा  कि, यह महिलाओं की स्वतंत्रता है कि बच्चा पैदा करना है या नहीं। एक मंत्री होने के नाते, ऐसा बयान जारी करना अच्छा नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़