विधायक रामबाई ने फिर दिखाई दबंगाई, पुलिस अधिकारियों को लगाई फटकार
बीएसपी विधायक रामबाई एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है। विधायक रामबाई का पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है।एसडीओपी और थाना प्रभारी को खरी-खोटी सुनाते हुए विधायक रामबाई ने कहा है कि अगर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधरी तो सड़क पर आकर हमें ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना पड़ेगा
भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है। विधायक रामबाई का पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में विधायक रामबाई एसडीओपी और थाना प्रभारी को पथरिया शहर में ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर सड़क पर फटकार लगाती हुई दिखाई दे रही हैं।
दरअसल एसडीओपी और थाना प्रभारी को खरी-खोटी सुनाते हुए विधायक रामबाई ने कहा है कि अगर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधरी तो सड़क पर आकर हमें ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें:भारत में एक लाख शाखाएं खोलने की तैयारी में RSS, 2025 में मनाएगी 100 वीं वर्षगांठ
बताया जा रहा है कि इन दिनों पथरिया शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या दिनचर्या बन चुकी है। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश करने से आये दिन जाम की स्थिति बन रही है। और इसी को लेकर विधायक रामबाई ने एसडीओपी और थाना प्रभारी को फटकारा।
वहीं विधायक रामबाई सिंह का यह अंदाज अब चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब विधायक रामबाई ने अधिकारियों को फटकार लगा रही हो। इससे पहले भी वह कई बार अधिकारियों से भिड़ती नजर आ आई हैं।
इसे भी पढ़ें:सोवियत संघ के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजे गए थे बीजू पटनायक, पंडित जी के कहने पर की थी पड़ोसी मुल्क की मदद
इससे पहले रामबाई ने एसपी को फटकार लगाई थी। कुछ दिन पहले उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर अलग ही परिभाषा बताई थी। रामबाई ने रिश्वत को लेकर कहा था कि आटे में नमक जितना झूठ चलता है। अब बीच सड़क पर पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए वीडियो सामने आया है।
अन्य न्यूज़