Sharad Pawar गुट के विधायक का दावा, अजित पवार को राजनीतिक रूप से खत्म करने की कोशिश कर रही भाजपा

 Rohit Pawar
ANI
अंकित सिंह । Oct 18 2023 1:01PM

रोहित ने पिंपरी-चिंचवड़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने उन आरोपों का जवाब दिया है लेकिन बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है। यह पार्टी की प्रवृत्ति है। इससे पहले भी, इसने राजनीतिक क्षेत्र में कई नेताओं को खत्म करने की कोशिश की है। रोहित ने कहा कि विवाद का "एक और कोण" था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने अजित पवार को लेकर बड़ा दावा किया है। रोहित पवार ने आरोप लगाया है कि भाजपा उपमुख्यमंत्री अजित पवार को कमजोर करने और उन्हें राजनीतिक रूप से "खत्म" करने की कोशिश कर रही है। रोहित की यह टिप्पणी आरोपों पर चुप्पी के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए आई जहां पुणे की पूर्व पुलिस कमिश्नर मीरान बोरवंकर ने अपनी किताब मैडम कमिश्नर में आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि अजित पवार ने 2010 में 3 एकड़ प्रमुख पुलिस जमीन एक निजी बिल्डर को सौंपने के लिए उन पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। अजित पवार ने आरोपों से इनकार किया है।

इसे भी पढ़ें: NCP विवाद पर अब 9 अक्टूबर को अगली सुनवाई, EC में शरद पवार ने रखा अपना पक्ष, अजित पर लगाया ये आरोप

रोहित ने पिंपरी-चिंचवड़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने उन आरोपों का जवाब दिया है लेकिन बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है। यह पार्टी की प्रवृत्ति है। इससे पहले भी, इसने राजनीतिक क्षेत्र में कई नेताओं को खत्म करने की कोशिश की है। रोहित ने कहा कि विवाद का "एक और कोण" था। उन्होंने कहा कि लोग अजित पवार को राजनीतिक रूप से ख़त्म करने की कोशिशों के बारे में बात कर रहे हैं। बीजेपी पहले भी ऐसी कोशिशें कर चुकी है। यह एकनाथ खडसे और पंकजा मुंडे के मामले में भी हुआ है।

इसे भी पढ़ें: शरद पवार की सहमति से 2019 में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था : फडणवीस

भाजपा में पंकजा के संघर्षों का जिक्र करते हुए रोहित ने कहा, “बीड की भाजपा नेता ने अपनी ही पार्टी में संघर्ष किया है, जिसके विकास में उनके पिता गोपीनाथ मुंडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अजित पवार के साथ भी बीजेपी इसी तरह का व्यवहार कर रही है। भाजपा का मानना ​​है कि अगर वह इस तरह की रणनीति अपनाती है तो प्रतिस्पर्धा खत्म हो जाती है। लेकिन बीजेपी को याद रखना चाहिए, इस तरह से काम नहीं होता। यह उत्तरी राज्यों में हो सकता है लेकिन यह महाराष्ट्र में काम नहीं करेगा। आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संदीप खारदेकर ने कहा, 'जब एनसीपी के प्रवक्ता और नेता अजित पवार के पक्ष में बचाव कर रहे हैं, तो हमें उसी मुद्दे पर बोलने की जरूरत कहां है?'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़