बच्ची से बलात्कार के आरोप में प्रवासी मजदूर गिरफ्तार, थाने के बाहर परिजनों ने किया जोरदार हंगामा

Migrant laborer arrested for raping girl child in Bengaluru
प्रतिरूप फोटो

बेंगलुरू में बच्ची से बलात्कार के आरोप में प्रवासी मजदूर गिरफ्तार किया गया। पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाला 23 वर्षीय मजदूर सौरभ मिस्त्री बच्ची को अपने मोबाइल पर वीडियो दिखाने के बहाने से रविवार को अपने साथ ले गया और कथित रूप से बच्ची के साथ बलात्कार किया।

बेंगलुरू।कर्नाटक के बेंगलुरू में पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर को एक बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता के माता-पिता और स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी को उन्हें सौंपने की मांग की जिससे यहां थाने में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति बन गई। पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाला 23 वर्षीय मजदूर सौरभ मिस्त्री बच्ची को अपने मोबाइल पर वीडियो दिखाने के बहाने से रविवार को अपने साथ ले गया और कथित रूप से बच्ची के साथ बलात्कार किया।

इसे भी पढ़ें: अपने ही मामा ने 6 साल की भांजी से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बच्ची रोते हुए घर लौटी और उसने आरोपी के बारे में अपने माता-पिता को बताया जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए प्रवासी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया। तबतक बच्ची के माता-पिता ने पड़ोसियों को इस बात की जानकारी दे दी और वे सब संजय नगर थाने पर जमा हो गए और पुलिस से मांग करने लगे कि आरोपी को उन्हें सौंप दिया जाए। पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे पीड़िता के साथ इंसाफ सुनिश्चित करेंगे और आरोपी को सज़ा दिलवाएंगे। इसके बाद लोग वहां से चले गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़