तकनीकी खराबी के कारण गोवा के समुंदर में क्रैश हुआ MIG 29K, पायलट सुरक्षित

crash
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Oct 12 2022 12:04PM

भारतीय एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग 29के गोवा में क्रैश हो गया है। गोवा के तट पर नियमित तौर पर उड़ान भरने के बाद विमान के साथ ये हादसा हुआ। उड़ान भरने के कुछ ही समय के बाद ये हादसा हो गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ है।

भारतीय एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग 29K गोवा में हादसे का शिकार हो गया है। गोवा में ये हादसा उस समय हुआ जब विमान ने नियमित तौर पर उड़ान भरी थी। गोवा के तट से उड़ान भरने के कुछ ही समय में ये विमान क्रैश हो गया। विमान ने समुंदर के पास से उड़ान भरी थी।  हादसे के बाद विमान के क्रैश होने के कारणों की जांच करने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है।

पायलट को सुरक्षित निकाला

हादसे के बाद पायलट को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तकनीकी खराबी के कारण ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद पायल भी सुरक्षित है। भारतीय नेवी के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब फाइटर प्लेन बेस में लौटने जा रहा था। समुंदर में हुए इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया है, जिसमें पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। पायलट की हालत स्थिर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़