मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख के दिन आज विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।
राष्ट्रपति पद की विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कांग्रेस और विपक्ष के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में आज अपना नामांकन दाखिल किया तथा कहा कि विचारधारा की उनकी लड़ाई प्रारंभ हो गयी है। मीरा कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद थे। वह 30 जून को गुजरात में साबरमती आश्रम से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। संसद भवन में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के समय राकांपा नेता शरद पवार और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी नेता मौजूद थे।
सोनिया गांधी और कांग्रेस तथा विपक्ष के अन्य शीर्ष नेताओं ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और उनके नामांकन का अनुमोदन किया। मीरा कुमार ने कहा, 'राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में मैंने अपना नामांकन पत्र भर दिया है। सोनिया गांधी एवं सोलह विपक्षी दलों के नेता एवं निर्वाचक मण्डल के कई सदस्य उस समय मौजूद थे।' उन्होंने नामांकन पत्र भरने के बाद कहा, 'आज से हमारी विचारधारा की लड़ाई प्रारंभ हो गयी है। यह विचारधारा लोकतांत्रिक मूल्यों, समाज में समावेशीपन, प्रेस एवं लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी, गरीबी उन्मूलन, पारदर्शिता, जाति व्यवस्था के खात्मा पर आधारित है।'
मीरा कुमार ने कहा कि उनके इतिहास की तरह वे केवल अपनी विचारधारा की बात नहीं करते बल्कि इसे लागू करने में भी भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले ही निर्वाचक मण्डल के सदस्यों से कह चुकी हैं कि यह अति महत्वपूर्ण समय है जब देश दोराहे पर खड़ा है। मीरा ने कहा, 'एक मार्ग है जो संकीर्ण मानसिकता की ओर ले जाता है और जिसमें गरीबों एवं पीड़ितों के लिए कोई चिंता नहीं है जबकि दूसरा पथ दलितों, गरीबों, पीड़ितों, महिलाओं एवं सभी धर्मों के लोगों का उत्थान करता है।' उन्होंने कहा, 'मैंने सभी लोगों से अंतरात्मा की आवाज सुनने और देश को आगे ले जाने का अनुरोध किया है।'
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह गुरुवार शाम को साबरमती पहुंचेंगी और वहां अगले दिन से अपना प्रचार शुरू करेंगी क्योंकि उन्हें उस स्थान से प्रेरणा मिलती है। वहां से वह अहमदाबाद और फिर मुंबई एवं बेंगलूरु जाएंगी। वह छह जुलाई को बिहार जाएंगी। मीरा का प्रचार 15 जुलाई को समाप्त होगा। नामांकन पत्रों की गुरुवार को जांच की जाएगी। सत्रह जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार का मुकाबला राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद से होगा।
अन्य न्यूज़