Jammu Kashmir के परिणाम पर महबूबा मुफ्ती ने NC-कांग्रेस को दी बधाई, कहा- केंद्र को लेना चाहिए सबक

Mehbooba Mufti
ANI
अभिनय आकाश । Oct 8 2024 4:46PM

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के निर्णायक फैसले से सबक लेना चाहिए और आगामी नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व को उसकी जीत पर बधाई दी और कहा कि उनकी पार्टी रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को खासी सफलता मिली है। वहीं पीडीपी के हिस्से ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा है। विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के निर्णायक फैसले से सबक लेना चाहिए और आगामी नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व को उसकी जीत पर बधाई दी और कहा कि उनकी पार्टी रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

इसे भी पढ़ें: बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों पर उमर अब्दुल्ला आगे, कहा- जनादेश बीजेपी के खिलाफ

मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं नेकां नेतृत्व को उसकी शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी एक स्थिर सरकार के लिए मतदान करने के लिए बधाई देना चाहता हूं, न कि त्रिशंकु विधानसभा के लिए क्योंकि लोगों को विशेष रूप से 5 अगस्त, 2019 के बाद कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। एक स्थिर और मजबूत सरकार है उन समस्याओं के निवारण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने मानी हार, ट्वीट कर PDP कार्यकर्ताओं का जताया आभार

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि केंद्र को फैसले से सबक लेना चाहिए और सरकार के मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगगर वे ऐसा करते हैं, तो यह विनाशकारी होगा और उनके साथ अब जो हुआ है उससे भी बदतर होगा। महबूबा ने आगे कहा कि उन्होंने (लोगों ने) सोचा कि एनसी-कांग्रेस गठबंधन एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा और भाजपा से लड़ेगा और उसे दूर रखेगा। मुझे लगता है कि यही सबसे बड़ा कारण है (एनसी-कांग्रेस गठबंधन की जीत के लिए)।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़