मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला, CM योगी ने दिए NSA लगाने और वसूली के आदेश

CM Yogi
अंकित सिंह । Apr 15 2020 6:56PM

बताया जा रहा है कि जब यह लोग हॉटस्पॉट पहुंचे तो उन पर अचानक हमला बोल दिया गया। यह हमला छत के ऊपर से पथराव करके हुआ और पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंचे। बाद में लोगों को समझाने का प्रयास किया गया।

कोरोना के खिलाप लड़ाई में जी-जान से जुटे स्वास्थ्य कर्मियों पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट क्षेत्र में बुधवार दोपहर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संदिग्धों को लाने के लिए पहुंची थी। 2 दिन पहले ही इस क्षेत्र में पॉजिटिव कारोबारी की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की बात की जा रही थी। इस हमले में डॉक्टर एससी अग्रवाल, एंबुलेंस के ईएमटी पंकज सिंह और चालक को चोट लगी है। फिलहाल डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि जब यह लोग हॉटस्पॉट पहुंचे तो उन पर अचानक हमला बोल दिया गया। यह हमला छत के ऊपर से पथराव करके हुआ और पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंचे। बाद में लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मियों पर इस तरीके का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगी ने कहा कि दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी। जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करें और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ उपद्रवी तत्वों पर पूरी तरीके से सख्ती बरतें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़