MCD ने लाजपत नगर में तीन दुकानें सील कीं, नगर निकाय जारी रखेगा अभियान

MCD
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

एमसीडी के संपत्ति कर विभाग के पास उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, सेंट्रल जोन में लगभग 20,000 वाणिज्यिक प्रतिष्ठान हैं, लेकिन केवल 10,000 ने ही सामान्य व्यापार लाइसेंस प्राप्त किया है।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सामान्य व्यापार लाइसेंस के बगैर चल रहे व्यवसायों के खिलाफ अपने अभियान के तहत सोमवार को लाजपत नगर क्षेत्र में तीन दुकानें सील कर दीं। एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

एमसीडी के संपत्ति कर विभाग के पास उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, सेंट्रल जोन में लगभग 20,000 वाणिज्यिक प्रतिष्ठान हैं, लेकिन केवल 10,000 ने ही सामान्य व्यापार लाइसेंस प्राप्त किया है।

बयान में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि व्यवसाय निर्धारित नियमों का पालन करते हुए किया जाए, एमसीडी ने लाजपत नगर क्षेत्र में निरीक्षण किया। बयान के अनुसार एमसीडी ने पहले चरण में लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने पर लाजपत नगर इलाके में तीन दुकानें सील कर दीं। नगर निकाय ने कहा कि वह अभियान जारी रखेगा और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़