कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारी बनकर ठगी का प्रयास करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

विज्ञप्ति के अनुसार, थोटा ने कथित भ्रष्टाचार के एक मामले को निपटाने के लिए पुरुषोत्तम से रुपयों की मांग की। फोन करने वाले व्यक्ति के बारे में संदेह होने पर पुरुषोत्तम ने प्राधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद जांच शुरू की गई।

लोकायुक्त अधिकारी बनकर ‘व्हाट्सऐप’ के जरिए रुपये ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में आंध्र प्रदेश से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, धनंजय रेड्डी थोटा (31) ने कथित तौर पर लोकायुक्त अधिकारी बनकर पंचायत अधिकारी पुरुषोत्तम को फोन किया।

विज्ञप्ति के अनुसार, थोटा ने कथित भ्रष्टाचार के एक मामले को निपटाने के लिए पुरुषोत्तम से रुपयों की मांग की। फोन करने वाले व्यक्ति के बारे में संदेह होने पर पुरुषोत्तम ने प्राधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद जांच शुरू की गई।

इसमें बताया गया कि यह पता लगाया गया कि थोटा ने फोन कहां से किया था जिसके बाद पुलिस आंध्र प्रदेश पहुंची और शनिवार को वहां से थोटा को गिरफ्तार कर लिया गया।

कर्नाटक के उल्लाल शहर की पुलिस इसी तरह के अन्य मामलों में थोटा के संलिप्त होने के संबंध में जांच कर रही है। थोटा को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़