बुलडोजर की कार्रवाई पर मायावती ने साधा निशाना, कहा- भय और आतंक का माहौल बना रही सरकार, कोर्ट ले संज्ञान

Mayawati
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 13 2022 1:39PM

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर विध्वंस व अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने एवं भय व आतंक का जो माहौल बना रही है।

नुपुर शर्मा के बयान को लेकर उपजे विवाद को लेकर सियासी संग्राम जारी है। प्रयागराज समेत कई शहरों में नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में प्रदर्शन हुए। इस दौरान हिंसा का दौर भी देखने को मिला। यूपी में शुक्रवार के बवाल के बाद 13 एफआआईआर दर्ज की गई है। पुलिस फोटो और वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है। प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर रविवार को बुलडोजर चलाया गया। अटाला इलाके में हिंसा के मुख्य आरोपी के घर को गिराने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। लेकिन इसको लेकर अब सियासी पार्टियां भी खुलकर इस कार्रवाई के विरोध में उतरने लगी हैं।

इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करना प्रवासियों को पड़ा भारी, कुवैत सरकार डिपोर्ट कर भेजेगी भारत

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर विध्वंस व अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने एवं भय व आतंक का जो माहौल बना रही है यह अनुचित व अन्यायपूर्ण। घरों को ध्वस्त करके पूरे परिवार को टारगेट करने की दोषपूर्ण कार्रवाई का कोर्ट जरूर संज्ञान ले।  जबकि समस्या की मूल जड़ नूपुर शर्मा व नवीन जिन्दल हैं जिनके कारण देश का मान-सम्मान प्रभावित हुआ व हिंसा भड़की, उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करके सरकार द्वारा कानून के राज का उपहास क्यों? दोनों आरोपियों को अभी तक जेल नहीं भेजना घोर पक्षपात व दुर्भाग्यपूर्ण। तत्काल गिरफ्तारी जरूरी।

इसे भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी मामला: नुपुर शर्मा ने भिवंडी पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए मांगा समय

मायावती ने कहा कि सरकार द्वारा नियम-कानून को ताक पर रखकर आपाधापी में किए जा रहे बुलडोजर विध्वंसक कार्रवाईयों में न केवल बेगुनाह परिवार पिस रहे हैं बल्कि निर्दोषों के घर भी ढह दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में पीएम आवास योजना के मकान को भी ध्वस्त कर देना काफी चर्चा में रहा, ऐसी ज्यादती क्यों? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़