रविदास मंदिर गिराए जाने का मायावती ने किया सख्त विरोध, पुनर्निर्माण की मांग की

mayawati-strongly-opposes-the-demolition-of-ravidas-temple-again-demanded
[email protected] । Aug 14 2019 2:07PM

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सोमवार को जारी बयान में कहा था कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ढांचे को हटा दिया गया। इसने अपने बयान में ‘मंदिर’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।

लखनऊ। दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में संत रविदास मंदिर तोड़े जाने की घटना की बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने निन्दा की और सरकार से इसका पुनर्निर्माण करने को कहा। मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में केन्द्र व दिल्ली सरकार की मिलीभगत से संत रविदास का मंदिर गिराए जाने का बसपा सख्त विरोध करती है। इससे इनकी आज भी हमारे संतों के प्रति हीन व जातिवादी मानसिकता साफ झलकती है।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में केंद्र और दिल्ली सरकार से कोई बीच का रास्ता निकालने तथा मंदिर का पुनर्निर्माण कराने की मांग की।राष्ट्रीय राजधानी के तुगलकाबाद वनक्षेत्र स्थित संत रविदास मंदिर को शनिवार सुबह तोड़ दिया गया था। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सोमवार को जारी बयान में कहा था कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ढांचे को हटा दिया गया। इसने अपने बयान में ‘मंदिर’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़