मायावती के भतीजे आकाश का बड़ा दावा, BSP-INLD गठबंधन हरियाणा में बनाने जा रही सरकार

BSP INLD
ANI
अभिनय आकाश । Sep 21 2024 4:44PM

आकाश आनंद ने कहा कि अगर कोई एक पार्टी है जिसने आरक्षण के मुद्दे पर लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है और हमारे लोगों के साथ विश्वासघात किया है, तो वह है बीजेपी। वह भी आरक्षण के खिलाफ है।

Eअगर कोई एक पार्टी है जिसने आरक्षण के मुद्दे पर लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है और हमारे लोगों के साथ विश्वासघात किया है, तो वह है बीजेपी। वह भी आरक्षण के खिलाफ है। गौरतलब है कि एक के बाद एक कई चुनावी असफलताओं के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अब अपनी खोई हुई सियासी जमीन को फिर से हासिल करने के लिए आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनावों पर ध्यान दे रही है। 

इसे भी पढ़ें: Haryana Elections: थप्पड़ वाले बयान को लेकर चचेरी बहन विनेश पर भड़कीं बबीता फोगाट, जानें क्या कहा

29 वर्षीय आकाश आनंद को हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। सूची में उनका नाम मायावती और उनके पिता आनंद कुमार के ठीक बाद है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो और बसपा के बीच जुलाई में गठबंधन हुआ था, इसके अनुसार प्रदेश की 90 विधानसभा सीट में से इनेलो 53 सीट पर और बसपा 37 सीट पर लड़ रही है। इनेलो-बसपा गठबंधन की तरफ से अभय चौटाला को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया गया है। हरियाणा विधानसभा का चुनाव पांच अक्टूबर को है। पार्टी के नजदीकी सूत्रों का कहना हैं कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने हरियाणा विधानसभा चुनावों की पूरी कमान आकाश आनंद को सौंप दी है। आकाश अब तक हरियाणा में एक दर्जन से अधिक जनसभाएं कर चुके हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़