UP चुनाव 2022: प्रियंका गांधी के हमले पर मायावती का पलटवार, कांग्रेस को वोट देकर खराब न करें

Mayawati
अभिनय आकाश । Jan 23 2022 3:03PM

मायावती ने एक ट्वीट में दावा किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर करके यहां सर्व समाज के हित में और उनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें बसपा का स्थान वास्तव में नम्बर-एक पर है।

प्रियंका गांधी के हमले पर मायावती ने पलटवार किया है। मायावती ने कहा है कि अपना वोट कांग्रेस को देकर इसे खराब न करें। कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार ने कुछ घंटों में ही अपना उम्मीदवार बदल दिया। मयावती ने कहा कि यूपी में कांग्रेस वोट काटने वाली पार्टी बनकर रह गई है। मायावती ने एक ट्वीट में दावा किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर करके यहां सर्व समाज के हित में और उनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें बसपा का स्थान वास्तव में नम्बर-एक पर है।

इसे भी पढ़ें: यूपी में योगी-अखिलेश के बीच काँटे की टक्कर, प्रियंका का भी बढ़ा आत्मविश्वास

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस महासचिव और उत्‍तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा उनपर चुनाव में ‘निष्क्रिय’ रहने का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद निशाना साधा। मायावती ने ट्वीट किया ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल है कि पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद ना करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बसपा को ही वोट दें।’’ 

इसे भी पढ़ें: उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा दावा, उत्तर प्रदेश में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतेगी

गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रियंका गांधी से यूपी में कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "क्या आपको किसी और का चेहरा दिख रहा है? कांग्रेस पार्टी की तरफ से...तो फिर, सब जगह मेरा ही तो चेहरा दिख रहा है." हालांकि, बाद में प्रियंका ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा, मैं ये नहीं कह रही हूं कि CM का चेहरा मैं ही हूं, वो मैंने चिढ़ कर कह दिया क्योंकि बार-बार वो ही सवाल पूछे जा रहे हैं।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़