Rajasthan के कई हिस्सों में बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के बीकानेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश रायसिंहनगर गंगानगर में 16.2 मिलीमीटर दर्ज की गई।
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के कई हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में हल्की बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के बीकानेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश रायसिंहनगर गंगानगर में 16.2 मिलीमीटर दर्ज की गई।
इसे भी पढ़ें: इंदौर में रंगपंचमी की ‘‘गेर’’ में उमड़े हजारों हुरियारे, मुख्यमंत्री भी शामिल हुए
मौसम में आए बदलाव के कारण पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष अधिकतर भागों में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है। वहीं एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है। अगले पांच दिन राज्य में लू चलने की संभावना नहीं है। साथ ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे (औसत के आसपास) रह सकता है।
अन्य न्यूज़