पिछले आठ वर्षों में 3.9 करोड़ महिलाओं को मातृत्व लाभ प्रदान किया गया: डब्ल्यूसीडी

Maternity benefits
ANI

बयान में कहा गया है कि 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आरंभ के बाद से सरकार ने लगभग 18 हजार करोड़ रुपये खर्च कर 3.90 करोड़ महिलाओं को मातृत्व लाभ दिया है।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) ने बुधवार को बताया कि पिछले आठ वर्षों के दौरान लगभग 3.9 करोड़ महिलाओं को मातृत्व लाभ मिला है, जिस पर सरकार ने लगभग 18 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा राज्यसभा में दिए गए बयान के बाद यह प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने बुधवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया था।

सोनिया गांधी ने कहा था कि गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ में भारी गिरावट आई है।

मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘2010 से 2014 के बीच लगभग 16 लाख महिलाओं को 730 करोड़ रुपये की मातृत्व लाभ राशि प्राप्त हुई’।

बयान में कहा गया है कि 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आरंभ के बाद से सरकार ने लगभग 18 हजार करोड़ रुपये खर्च कर 3.90 करोड़ महिलाओं को मातृत्व लाभ दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़