Delhi के वजीरपुर इलाके में फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां घटना स्थल पर मौजूद

wazirpur fire
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 31 2023 12:33PM

दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक फैक्ट्री में सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। 31 मार्च की सुबह ही भीषण आग लगने की घटना की सूचना मिली है। यहां घटना की सूचना मिलने पर फायर टेंडर की गाड़ियां भेजी गई है, जो आग बुझाने में जुटी हुई है।

राजधानी दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी जिले में स्थित वजीरपुर इलाके की एक फैक्ट्री में 31 मार्च की सुबह भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में आग इतनी भयंकर लगी कि धूएं का गुबार काफी दूर कर दिखाई दिया। आग की सूचना मिलने पर दमकल की 25 गाड़ियों को आग बूझाने के लिए भेजा गया है।

माना जा रहा है कि ये फैक्ट्री कॉस्मेटिक फैक्ट्री है। फैक्ट्री में आग लगने की घटना के बाद फायर टेंडर घटना स्थल पर मौजूद रहकर आग बूझाने में जुटे हुए है। कहा जा रहा है कि आग ए-91, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जेडी धर्मकांटा के पास लगी है। जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना सुबह 8 बजकर 18 मिनट पर हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 25 गाड़ियां इसे बुझाने पहुंची है, जिससे साफ है कि आग काफी बड़ी लगी है। आग इतनी बड़ी है कि धूएं का गुबार दूर दूर तक देखने को मिला।

वहीं औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण आग के फैलने के काफी अधिक मौके हो सकते है। ऐसे में फायर टेंडर की गाड़ियों की मंशा है कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों के अलावा पुलिस और कैट्स एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौजूद है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने आस पास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। संभावना जताई गई है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, मगर अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है। पुलिस ने भी मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़