कई अपराधों में शामिल माओवादी दंपति ने आत्मसमर्पण किया

[email protected] । Jun 7 2017 4:27PM

हत्या समेत कई अपराधों में शामिल एक माओवादी दंपति ने आज मुख्यधारा में लौटने के लिये मलकानगिरि जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

मलकानगिरि। हत्या समेत कई अपराधों में शामिल एक माओवादी दंपति ने आज मुख्यधारा में लौटने के लिये मलकानगिरि जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सली गतिविधियों से परेशान होकर इन्होंने यह कदम उठाया। इस दंपति के सिर पर कुल नौ लाख रूपये का इनाम था। मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक मित्रभानु मोहपात्रा के समक्ष 38 वर्षीय रामा कवासी और उसकी पत्नी वेली मदकामी उर्फ मालती ने आत्मसमर्पण किया। रामा हत्या समेत कम से कम 29 अपराधों में शामिल था जबकि मालती एक दर्जन मामलों का सामना कर रही है।

एसपी ने कहा कि रामा 2002 से माओवादी संगठन के साथ जुड़ा था और ओडिशा सरकार ने उस पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। वेली वर्ष 2006 से नक्सली गतिविधियों में शामिल थी और उप पर 4 लाख रूपये का इनाम था। पुलिस ने कहा कि दोनों ही इलाके में हत्याओं, बारूदी सुरंग विस्फोट, बम धमाकों, सुरक्षा बलों और सरकारी इमारतों और संपत्तियों पर हमले समेत गंभीर अपराधों में शामिल थे। रामा भाकपा (माओवादी) आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी के तहत बोईपारीगुडा एरिया कमेटी का ‘डिप्टी कमांडेंट’था। वेली भी इसी कमेटी में बतौर एरिया कमेटी मेंबर तैनात थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़