'भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल', जमानत पर बोले सिसोदिया, भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं

manish Sisodia
X @AamAadmiParty
अंकित सिंह । Aug 10 2024 12:41PM

अपना हमला जारी रखते हुए सिसोदिया ने कहा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली बीजेपी एक भी राज्य में ये साबित नहीं कर पाई कि उनके किसी राज्य में ईमानदारी से काम हो रहा है।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी (आप) मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का नाम आज पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक राज्य में एक उदाहरण नहीं दे पाई... इसी छवि को बिगाड़ने के लिए ये सारे षडयंत्र रचे जा रहे हैं... जनता के दिलों के दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि आप जेल के दरवाजे बंद कर सकते हैं लेकिन जनता के दिलों के दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Manish Sisodia Visit Hanuman Mandir | रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया हनुमान मंदिर गए, कहा- 'बजरंगबली केजरीवाल पर कृपा करेंगे'

अपना हमला जारी रखते हुए सिसोदिया ने कहा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली बीजेपी एक भी राज्य में ये साबित नहीं कर पाई कि उनके किसी राज्य में ईमानदारी से काम हो रहा है। उन्होंने हुंकार भरते हुए का कि 'भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल'। उन्होंने आगे कहा कि इन आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है... मुझे उम्मीद थी कि 7-8 महीने में न्याय मिल जाएगा लेकिन कोई बात नहीं 17 महीने लग गए। उन्होंने कहा कि 17 महीने लग गए लेकिन जीत ईमानदारी और सच्चाई की हुई है... भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है। उन्होंने(भाजपा) बहुत कोशिशें की... उन्होंने सोचा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डालेंगे तो हम सड़ जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Manish Sissodia ने पत्नी के साथ चाय पीते हुए पोस्ट की तस्वीर, कहा आजादी की चाय, 17 महीने बाद

सिसोदिया ने आगे कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के दिए हुए संविधान की बदौलत हम पर कल भगवान की कृपा हुई। बाबा साहेब ने 75 साल पहले ही ये अंदाजा लगा लिया था कि कभी-कभी इस देश में ऐसा होगा कि तानाशाही बढ़ जाएगी। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तानाशाह सरकार जब एजेंसियों, कानूनों और जेलों का दुरुपयोग करेगी तो हमें कौन बचाएगा? बाबा साहेब ने लिखा था संविधान बचाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल करते हुए कल तानाशाही को कुचला। मैं उन वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं जो यह लड़ाई लड़ रहे थे। वो वकील एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट धक्के खा रहे हैं... मेरे लिए अभिषेक मनु सिंघवी भगवान स्वरूप हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़