Manish Sissodia ने पत्नी के साथ चाय पीते हुए पोस्ट की तस्वीर, कहा आजादी की चाय, 17 महीने बाद

sisodia
X @msisodia
रितिका कमठान । Aug 10 2024 10:20AM

मनीष सिसोदिया को शनिवार को राजघाट जाना है। इसके बाद मंदिर जाएंगे और फिर पार्टी कार्यालय जाएंगे। पार्टी कार्यालय में मनीष कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं राजघाट जाने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनीष सिसोदिया ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो पत्नी के साथ चाय पीते दिखाई दे रहे है।

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया कई महीने बाद अपने घर पहुंच चुके है। उन्होंने कुल 17 महीनों के बाद अपनी पत्नी के साथ सुबह की चाय का मजा लिया है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल से रिहा होते ही अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की।

गौरतलब है कि सिसोदिया कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले के सिलसिले में लगभग 17 महीने से जेल में थे। शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने सिसोदिया को जमानत दे दी, जिसके बाद यह उनका पहला पोस्ट है। 

 

मनीष सिसोदिया को शनिवार को राजघाट जाना है। इसके बाद मंदिर जाएंगे और फिर पार्टी कार्यालय जाएंगे। पार्टी कार्यालय में मनीष कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं राजघाट जाने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनीष सिसोदिया ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो पत्नी के साथ चाय पीते दिखाई दे रहे है। उन्होंने पोस्ट किया आज़ादी की सुबह की पहली चाय…..  17 महीने बाद!

वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है।

वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में साँस लेने के लिए दी है। बता दें की मनीष सिसोदिया को नौ अगस्त को ही बेल मिली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़