मनीष सिसोदिया का मनोज तिवारी पर पलटवार, कहा- जेल जाने से नहीं डरता
सिसोदिया ने कहा कि अगर कोई उन्हें जेल भिजवाना चाहता है, फिर भी वह दिल्ली की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है और वह पीछे हटने वाले नहीं हैं।
नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आप सरकार सरकारी स्कूल की इमारत के हर कमरे के लिए 25-25 लाख रुपये भी खर्च करने को तैयार है। सिसोदिया ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब भाजपा की दिल्ली इकाई ने रविवार को कक्षाओं के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। सिसोदिया ने कहा कि अगर कोई उन्हें जेल भिजवाना चाहता है, फिर भी वह दिल्ली की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है और वह पीछे हटने वाले नहीं हैं।
बेचारे बीजेपी नेता अपनी राज्य सरकारों को फ़ोन कर करके फ़ोटो माँग रहे हैं..कोई एक राज्य सरकार तो कुछ अच्छे सरकारी स्कूलों के फ़ोटो भेज दो..
— Manish Sisodia (@msisodia) July 1, 2019
पर बीजेपी की राज्य सरकारों ने तो सरकारी स्कूल बंद किए हैं.. दस अच्छे स्कूल किसी भी राज्य में नहीं मिल रहे.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को दावा किया था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कक्षाओं के निर्माण में दो हजार करोड़ रुपये का ‘‘घोटाला’’ हुआ है।एक आरटीआई जवाब का हवाला देते हुए, तिवारी ने दावा किया था कि आप सरकार ने 2892 करोड़ रुपये की लागत से 12782 कक्षाओं का निर्माण किया था और यह केवल 800 करोड़ रुपये खर्च करके भी किया जा सकता था।
इसे भी पढ़ें: आप की शिक्षा क्रांति को भाजपा ने बताया 2000 करोड़ का घोटाला
पूर्वी दिल्ली के मंडावली में सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान, शिक्षा विभाग का जिम्मा संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की दिल्ली इकाई आप सरकार पर भ्रष्टाचार के ‘‘निराधार आरोप’’ लगा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2892 करोड़ रुपये में अत्याधुनिक कक्षाओं, कम्प्यूटर लैब, प्रयोगशालाओं, संगीत कक्षों, पुस्तकालयों, गलियारों, खेल मैदानों, तरणतालों, शौचालयों, जल एवं बिजली आपूर्ति प्रणालियों, दूषित जल शोधन प्रणालियों आदि के निर्माण की लागत शामिल है।
अन्य न्यूज़