Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

Manish Sisodia
X

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर सिसोदिया ने कहा, “बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किसी भी परिवार की प्रगति की कुंजी है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे बड़े होकर सफल और सम्मानित व्यक्ति बनें। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया। एक बयान में कहा गया है कि घोषणापत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, छात्रों के लिए अवसरों में सुधार लाने तथा बच्चों के भविष्य को आकार देने में अभिभावकों और शिक्षकों को शामिल करने के लिए एक व्यापक योजना की रूपरेखा दी गई है।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर सिसोदिया ने कहा, “बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किसी भी परिवार की प्रगति की कुंजी है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे बड़े होकर सफल और सम्मानित व्यक्ति बनें। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच अत्यंत महत्वपूर्ण है।” इसमें कहा गया है कि घोषणापत्र में सराय काले खां और हजरत निजामुद्दीन में दो पूर्णतः सुसज्जित नए स्कूलों के निर्माण के साथ-साथ फिरोज शाह कोटला और हरि नगर आश्रम में मौजूदा स्कूलों में सुविधाओं के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के बाद Sanjay Singh ने लगाया भाजपा पर आरोप, कहा- पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास कर रही पार्टी

इसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षण स्टाफ, सुरक्षा उपाय और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी तथा सुगम आवागमन के लिए यातायात समन्वय भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें कहा गया है, “इस योजना में दिल्ली सरकार के स्कूलों को स्थानीय नगर निगम स्कूलों और आंगनवाड़ियों से जोड़ना शामिल है, जिससे 3 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा के अवसर सुनिश्चित होंगे।”

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections 2025 । अरविंद केजरीवाल का दावा AAP को हराने के लिए वोटिंग लिस्ट में हेरफेर कर रही है BJP

इसमें कहा गया है कि शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को भारत और विदेश दोनों जगह आधुनिक प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा डीआईईटी दरियागंज को अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र में तब्दील किया जाएगा। बयान में कहा गया कि स्कूल के बाद की गतिविधियों, जिसमें लड़कियों के लिए कला, खेल और आत्मरक्षा प्रशिक्षण शामिल हैं, का उद्देश्य समग्र विकास को बढ़ावा देना है। इसमें कहा गया है कि आईटीआई हजरत निजामुद्दीन अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक के साथ उन्नत पाठ्यक्रम प्रदान करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़