ममता बनर्जी मंगलवार से तीन दिन के ओडिशा दौरे पर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार से तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर आ रही हैं। तृणमूल कांग्रेस के राज्य संयोजक आर्य कुमार ज्ञानेंद्र ने कहा कि उनका दौरा ‘‘पूरी तरह से व्यक्तिगत है और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं।''''
भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार से तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर आ रही हैं। तृणमूल कांग्रेस के राज्य संयोजक आर्य कुमार ज्ञानेंद्र ने कहा कि उनका दौरा ‘‘पूरी तरह से व्यक्तिगत है और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं।’’ आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उनका पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन का कार्यक्रम भी है। यह पूछे जाने पर कि क्या मंगवार शाम को यहां पहुंचने के बाद वह ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मिलेंगी, ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में हमें कोई जानकारी नहीं है।’’
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने हालांकि कहा, ममता अपने दौरे के दौरान पटनायक से मिल सकती हैं। दोनों मुख्यमंत्रियों ने 10 अप्रैल को दिल्ली में संसद भवन में मुलाकात की थी। दो गैर-भाजपाई पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ये प्रस्तावित मुलाकात इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल चिटफंड घोटाले में उलझे हैं जिसकी जांच सीबीआई कर रही है।
अन्य न्यूज़