UP Election 2022 । वाराणसी में भाजपा पर बरसीं ममता बनर्जी, कहा- मैं कायर नहीं हूं

mamata varanasi
अंकित सिंह । Mar 3 2022 3:30PM

ममता बनर्जी के वाराणसी पहुंचने पर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया था। इस पर भी चुप्पी तोड़ते हुए ममता ने कहा कि मुझे डर नहीं है। मैं कायर नहीं हूं। मै फाइटर हू। मैंने अपने जीवन में कई बार पिटाई और गोलियों का सामना किया। लेकिन मैं कभी नहीं झुकीं।

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गठबंधन के लिए वे प्रचार कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार करते हुए ममता बनर्जी ने जबरदस्त तरीके से भाजपा पर निशाना साधा। ममता ने कहा कि भाजपा के लोग पहले कहते थे कि हम अच्छे दिन ले आएंगे। अच्छे दिन के नाम पर रेलवे, एयरपोर्ट, बैंक बेच रहे हैं। अच्छे दिन के नाम पर नोट बंदी कर दी। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा पर भी तंज कसा। ममता ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी यहां मीटिंग कर रहे हैं, क्या जरूरी है? अगर आपके पुतिन के साथ इतने अच्छे संबंध हैं तो आपको तो पहले से ही पता था कि युद्ध होने वाला है तब ही आप भारतीय छात्रों को क्यों नहीं लेकर आए?

ममता बनर्जी के वाराणसी पहुंचने पर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया था। इस पर भी चुप्पी तोड़ते हुए ममता ने कहा कि मुझे डर नहीं है। मैं कायर नहीं हूं। मै फाइटर हू। मैंने अपने जीवन में कई बार पिटाई और गोलियों का सामना किया। लेकिन मैं कभी नहीं झुकीं। कल जब वे मुझे घेर रहे थे, मैं अपनी कार से नीचे उतरी और उनका सामना करके देखा कि वे क्या कर सकते हैं। वे कायर हैं। उन्होंने आगे कहा कि उस दिन जब मैं हवाई अड्डे से घाट जा रही थी, मैंने देखा कि कुछ भाजपा कार्यकर्ता-जिनके दिमाग में गुंडागर्दी के अलावा और कुछ नहीं है- मेरे वाहन को रोक रहे हैं। उन्होंने मेरी कार को लाठियों से मारा और मुझे वापस जाने के लिए कहा। तब मुझे एहसास हुआ कि जा रहे हैं। उनकी (भाजपा) हार हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी का वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी ने किया विरोध, तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की

इसी सभा में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि यह यूपी के भविष्य का चुनाव है। लोकतंत्र को बचाना है या नहीं, यह भी चुनाव है। जब हमारी सरकार आएगी तो पुलिस भर्तियों के साथ-साथ हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सेना में भर्तियां हो जाएं। 11 लाख खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा। शिक्षा मित्र, पुरानी भर्ती, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता सभी को समाजवादी पार्टी से उम्मीद है। हमारी सरकार आने के बाद हम इनके पक्ष में फैसला लेकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पूर्वांचल बीजेपी का सफाया कर देगा। मैं पूर्वांचल के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जब समाजवादी सरकार बनेगी तो हम पूर्वांचल का विकास सुनिश्चित करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़