राज्य को विभाजित करने की सभी साजिशों को नाकाम कर दूंगी: Mamata

Mamata
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

उन्होंने कहा, ‘‘हम बंगाल को विभाजित करने की सभी योजना और साजिशों को नाकाम कर देंगे।’’ पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सोमवार को राज्य को विभाजित करने के किसी भी प्रयास के विरोध में एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसे भाजपा ने ‘राजनीतिक हथकंडा’ करार दिया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में अशांति पैदा करने और इसे विभाजित करने की सभी साजिशों को नाकाम कर देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ‘विभाजन और ध्रुवीकरण’ की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बंगाल को विभाजित करने की सभी योजना और साजिशों को नाकाम कर देंगे।’’ पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सोमवार को राज्य को विभाजित करने के किसी भी प्रयास के विरोध में एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसे भाजपा ने ‘राजनीतिक हथकंडा’ करार दिया था।

हालांकि, कुर्सियांग के भाजपा विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा ने यह पता लगाने के लिए क्षेत्र में जनमत संग्रह की मांग की थी कि क्या वहां के लोग राज्य का हिस्सा बने रहना चाहते हैं। इस बीच, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) और हमरो पार्टी ने प्रस्ताव के विरोध में 23 फरवरी को दार्जिलिंग की पहाड़ियों में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। बनर्जी ने यहां दार्जिलिंग जिले में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार 23 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह के बंद और नाकेबंदी को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़