ममता का PM मोदी से सवाल, आप भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के राजदूत ?
ममता ने कहा कि यह शर्म की बात है कि आजादी से 70 साल बाद भी हमें अपनी नागरिकता साबित करनी होगी। ममता ने सिलीगुड़ी रैली में पूछा कि क्या प्रधानमंत्री भारत के बारे में भूल गए हैं जो उन्हें बार-बार पाकिस्तान के बारे में बात करने आवश्यकता पड़ती है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सिलीगुड़ी में CAA के खिलाफ एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। रैली के दौरान ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, ‘‘भारत एक बड़ा देश है जिसकी संस्कृति और विरासत समृद्ध है, आप हमारे देश की पाकिस्तान से क्यों बार-बार तुलना करते हैं?’’ ममता ने मोदी से सवाल किया कि आप भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के राजदूत? आप हर मामले पर पाकिस्तान का महिमामंडन क्यों करते हैं?
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee leads a protest march against #CitizenshipAmendmentAct and #NationalRegisterofCitizens, in Siliguri. pic.twitter.com/nSVSi2lrV2
— ANI (@ANI) January 3, 2020
ममता ने कहा कि यह शर्म की बात है कि आजादी से 70 साल बाद भी हमें अपनी नागरिकता साबित करनी होगी। ममता ने सिलीगुड़ी रैली में पूछा कि क्या प्रधानमंत्री भारत के बारे में भूल गए हैं जो उन्हें बार-बार पाकिस्तान के बारे में बात करने आवश्यकता पड़ती है।
अन्य न्यूज़