विपक्ष ने ममता पर साधा निशाना, कहा- अगर हड़ताल से निपट नहीं सकती हैं CM तो इस्तीफा दें
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों से गुरूवार को कहा था कि वे काम पर वापस लौट आयें।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की, हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को कथित तौर पर दी गई धमकी पर हमला बोलते हुये कहा है कि अगर वे इससे निपट नहीं सकतीं तो उन्हें बतौर स्वास्थ्य मंत्री त्यागपत्र दे देना चाहिये। भाजपा उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजुमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री समस्या को हल करने के बजाए आरोप लगाने में लगी हैं।
इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी की जूनियर डॉक्टर्स को चेतावनी, जल्द काम पर लौटो नहीं तो होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों से गुरूवार को कहा था कि वे काम पर वापस लौट आयें। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि यह हड़ताल भाजपा और माकपा की साजिश का हिस्सा है। मजुमदार ने कहा कि क्या हड़ताली डॉक्टरों से ऐसे पेश आना चाहिये? समस्या को हल करने के बजाय, वे डॉक्टरों पर ही आरोप लगा रही हैं। यह पूरी तरह अजीबोगरीब है। अगर वह हालात पर काबू नहीं पा सकतीं तो उन्हें स्वास्थ्य मंत्री के पद से त्यागपत्र दे देना चाहिये।
Health service is always dedicated to the patients.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 13, 2019
I, therefore, appeal to all to restore normal healthcare services to the patients without any further delay.
My Facebook post: https://t.co/oOrHMzti8E pic.twitter.com/xeTetT1uN7
अन्य न्यूज़