'MP में जातिगत जनगणना कराएगी कांग्रेस', मल्लिकार्जुन खड़गे ने संत रविदास मंदिर के बहाने PM Modi पर साधा निशाना

Mallikarjun Kharge
ANI
अंकित सिंह । Aug 22 2023 2:37PM

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी। खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सिफारिश पर स्वीकृत बुन्देलखण्ड पैकेज को लागू नहीं किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी मध्य प्रदेश चुनाव में पार्टी के सत्ता में आने पर संत रविदास के नाम पर एक कॉलेज बनाने की घोषणा की। खड़गे मंगलवार को मध्य प्रदेश के सागर में अपनी पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "प्रधानमंत्री को रविदास केवल चुनाव के दौरान याद आते हैं। उन्होंने चुनाव से तीन महीने पहले संत रविदास स्मारक बनाने की घोषणा क्यों की, अपने 9 साल के कार्यकाल के दौरान क्यों नहीं?" आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव है। राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच चुनावी लड़ाई है। प्रधानमंत्री ने सागर जिले के बडतूमा में समाज सुधारक और कवि संत रविदास के 100 करोड़ रुपये की लागत वाले मंदिर-सह-स्मारक के निर्माण के लिए भूमि पूजन और आधारशिला इसी महीने रखी थी। 

इसे भी पढ़ें: 'AAP से हमारा कोई संबंध नहीं', Bhagwant Mann पर निशाना साधते हुए बाजवा बोले- CM में हिटलर की आत्मा है

भाजपा पर तंज

खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि BJP ने यहां मंदिर बनाने का वादा किया और दिल्ली में 2019 में संत रविदास जी का मंदिर बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया। ये लोग 'मुख में राम, बगल में छुरी' वाला काम करते हैं। रविदास जी कहते थे- ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न। छोट-बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्रांतिवीरों, दानवीरों और बलिदान की भूमि है। मैं महाराजा छत्रसाल जी, महारानी लक्ष्मीबाई जी, वीरांगना झलकारी बाई जी के साथ शहीद साबूलाल जैन जी को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान जिनके नेतृत्व में बना, बाबासाहेब आंबेडकर जी भी महू में पैदा हुए थे। मैं विशेष तौर पर संविधान निर्माताओं में से एक डॉ. हरिसिंह गौर जी को भी नमन करता हूं, जिन्होंने यहां मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय स्थापित किया।  

इसे भी पढ़ें: Udit Raj का बड़ा बयान, भविष्य में योगी बनाए जा सकते हैं PM, इसलिए रजनीकांत ने छुए उनके पैर

जाति जनगणना का वादा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी। खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सिफारिश पर स्वीकृत बुन्देलखण्ड पैकेज को लागू नहीं किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन पर हिंसा प्रभावित मणिपुर के लिए 'कुछ नहीं' करने का आरोप लगाया। 2011 की जनगणना के मुताबिक एमपी में दलितों की आबादी 1.13 करोड़ थी। उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में अनुसूचित जाति के लिए छह विधानसभा सीटें आरक्षित हैं, और भाजपा ने 2018 के राज्य चुनावों में उनमें से पांच पर जीत हासिल की थी, अर्थात् बीना, नारयोली, जतारा, चंदला और हट्टा, जबकि कांग्रेस गुन्नौर जीतने में कामयाब रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़