हेमा मालिनी के गालों जैसे रोड बना देंगे... AAP विधायक के बयान पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, केजरीवाल पर भी कसा तंज

swati maliwal
ANI
अंकित सिंह । Nov 4 2024 5:55PM

स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा कि यह आदमी पूरे दस साल से सो रहा है जिसके कारण उत्तम नगर की सड़कें जर्जर हो गई हैं! आज भी काम न करके वह केवल अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान की 'महिला विरोधी बयान देने के लिए आलोचना की और अरविंद केजरीवाल से उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा। एक लाइव फेसबुक वीडियो में बालियान को यह कहते हुए सुना गया, "सब कुछ ठीक हो जाएगा... हम उत्तम नगर की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे।" एक्स पर आप विधायक की टिप्पणी की एक क्लिप साझा करते हुए, मालीवाल ने लिखा, “दिल्ली के उत्तम नगर विधायक नरेश बाल्यान कहते हैं कि ‘हम सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह बना देंगे’! इस महिला विरोधी बयान की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।”

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की CM आतिशी ने ITO पर लिया जायजा, बोलीं- पहले 60 छठ घाट थे, अब 1000 से ज्यादा किए जा रहे तैयार

स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा कि यह आदमी पूरे दस साल से सो रहा है जिसके कारण उत्तम नगर की सड़कें जर्जर हो गई हैं! आज भी काम न करके वह केवल अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन कर रहे हैं। मालीवाल ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के लिए बाल्यान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा। नरेश बाल्यान AAP विधायक हैं जो नई दिल्ली में उत्तम नगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कई पदों पर कार्य किया है, जिसमें 2012 से दक्षिणी दिल्ली के लिए डीडीसी अध्यक्ष और एक पार्षद की भूमिका भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Air Pollution बढ़ने पर BJP ने साधा AAP पर निशाना, बताया दिल्ली सरकार की विफलता

बाल्यान दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य भी हैं और पहली बार 2015 में उत्तम नगर के विधायक के रूप में चुने गए थे, जिससे 2020 में दिल्ली विधानसभा के लिए फिर से चुनाव हुआ। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को घोषणा की कि वायु प्रदूषण से निपटने वाली विभिन्न एजेंसियों की सहायता के लिए पिछले साल बस मार्शल के पद से हटाए गए 10,000 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (सीडीवी) की तैनाती अगले 2-4 दिन में शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी स्थायी नियुक्ति के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव भी एक सप्ताह के भीतर उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़