Maharashtra: आखिर क्या है ‘खिचड़ी घोटाला’, चर्चा में क्यों आया शिंदे गुट के नेता का नाम?

Khichdi Scam
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Dec 4 2023 7:20PM

कथित वित्तीय हेराफेरी से जुड़े इस केस को ‘खिचड़ी घोटाला’ खिचड़ी घोटाला कहा जा रहा है। माशिलकर पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सेना से जुड़े थे, जहां 13 साल तक पार्टी की भांडुप इकाई का नेतृत्व करने के बाद उन्हें उप सचिव बना दिया गया था।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना (एकनाथ शिंदे) में एक पार्टी सचिव, संजय माशिलकर एक नए विवाद में आ गए हैं। कि अप्रैल-जुलाई 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को खिचड़ी वितरित करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा 8.64 करोड़ रुपये का ठेका देने में कथित अनियमितताओं के लिए मुंबई पुलिस ने फोर्स वन मल्टी सर्विसेज नामक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इंडियन एक्सप्रेस ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत एक इंक्वायरी डाली थी। इसी के तहत यह खुलासा हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra के दौरे पर जाएंगे PM Modi, शिवाजी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, नौसेना दिवस समारोह में भी होंगे शामिल

मुंबई पुलिस ने अपनी एफआईआर में कंपनी के भागीदारों का उल्लेख नहीं किया था, द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा बीएमसी के साथ दायर एक आरटीआई आवेदन से पता चला कि माशिलकर अपने बेटों - प्रीतम और प्रांजल - के साथ भागीदार के रूप में फर्म के मालिक थे। कथित वित्तीय हेराफेरी से जुड़े इस केस को ‘खिचड़ी घोटाला’ खिचड़ी घोटाला कहा जा रहा है। माशिलकर पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सेना से जुड़े थे, जहां 13 साल तक पार्टी की भांडुप इकाई का नेतृत्व करने के बाद उन्हें उप सचिव बना दिया गया था। वह पिछले साल जून में शिंदे सेना गुट में शामिल हो गए, जब शिंदे पार्टी से बाहर चले गए, जिससे उद्धव के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: चाचा Pawar की राजनीतिक गुगली का भतीजे Ajit ने किया खुलासा, 'नौटंकी' को सच मानकर टकटकी लगाये देख रहे थे लोग!

यह पहली बार नहीं है कि माशिलकर गलत कारणों से खबरों में आए हैं। इस साल जून में उन पर कथित तौर पर उद्धव सेना के प्रवक्ता आनंद दुबे को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा था। मामले के संबंध में माशिलकर के खिलाफ समारा नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दुबे ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें 7 जून को एक टेलीविजन बहस में शामिल होने के लिए माशिलकर का फोन आया था। उन्होंने आरोप लगाया कि शिंदे सेना नेता ने उन्हें "ज्यादा बात न करने और अपनी सीमा में रहने" के लिए कहा और धमकी दी कि अगर उन्होंने बताए अनुसार नहीं किया तो उन्हें "गोली मार दी जाएगी"।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़