Maharashtra : ठाणे में 2.95 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित गुटखा, तंबाकू उत्पाद जब्त

arrested
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

ठाणे ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के एक दल को 11 फरवरी की सुबह मुंबई-नासिक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक होटल के पास खड़े तीन कंटेनर ट्रकों के अंदर छिपाए गए प्रतिबंधित गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों के पैकेट मिले।

पुलिस ने ठाणे जिले में तीन ट्रकों से 2.95 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा एवं तंबाकू उत्पाद जब्त किए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ठाणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक डी. एस. स्वामी ने कहा, ठाणे ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के एक दल को 11 फरवरी की सुबह मुंबई-नासिक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक होटल के पास खड़े तीन कंटेनर ट्रकों के अंदर छिपाए गए प्रतिबंधित गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों के पैकेट मिले।

उन्होंने बताया कि जब्त किए गए गुटखा और तंबाकू उत्पादों की अनुमानित कीमत 2.95 करोड़ रुपये है जबकि कंटेनर ट्रकों की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है। पुलिस ने राजस्थान के रहनेवाले तीनों आरोपियों ताहिर सिताब खान (41), मोहम्मद तारिफ हबीब खान (24) और जाहुल यासीन हक (37) को भारतीय दंड संहिता, खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 और एफडीए नियमों की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़