महाराष्ट्र के पालघर में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 24 2021 1:55PM
महाराष्ट्र के पालघर में हल्की तीव्रता का भूकंप आया।अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है। पिछले कुछ साल से पालघर जिला के कुछ हिस्सों खासकर दहानु के पास डुंडालवाड़ी गांव में कई बार भूकंप महसूस किया गया है।
पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पालघर जिला में बृहस्पतिवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, हालांकि इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जिले के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि दोपहर 12 बजे से महज कुछ मिनट पहले दहानु के 25 किलोमीटर पूर्व में भूकंप महसूस किया गया।
महाराष्ट्र के पालघर में आज सुबह 11:57 बजे रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2021
इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने कहा- छोटे बच्चों की माताओं को टीका लगाना प्राथमिकता
अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है। पिछले कुछ साल से पालघर जिला के कुछ हिस्सों खासकर दहानु के पास डुंडालवाड़ी गांव में कई बार भूकंप महसूस किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़