महाराष्ट्र: तीन सप्ताह में नकदी समेत 252 करोड़ रुपये कीमत की शराब, मादक पदार्थ, मूल्यवान धातुएं जब्त

cash
ANI

63.47 करोड़ रुपये नकदी, 33.73 करोड़ रुपये की शराब, 32.67 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 83.12 करोड़ रुपये की सोने और चांदी जैसी कीमती धातुएं और (मतदाताओं को प्रलोभन से जुड़ीं) 36.62 रुपये की मुफ्त वस्तुएं जब्त की गई हैं।

महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से चार नवंबर तक नकदी समेत 252 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और कीमती धातुएं जब्त की गईं। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर को लागू हुई थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने कहा कि पिछले तीन सप्ताह से अधिक समय के दौरान 63.47 करोड़ रुपये नकदी, 33.73 करोड़ रुपये की शराब, 32.67 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 83.12 करोड़ रुपये की सोने और चांदी जैसी कीमती धातुएं और (मतदाताओं को प्रलोभन से जुड़ीं) 36.62 रुपये की मुफ्त वस्तुएं जब्त की गई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़