महाराष्ट्र : ठाणे में आवासीय इमारत में आग लगने से पांच वाहन जलकर खाक

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 2 2025 10:23AM
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि चंदनवाड़ी में महादेव मंदिर के सामने स्थित नव-रामराज्य सोसायटी में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
महाराष्ट्र में ठाणे शहर के पंचपखड़ी इलाके में मंगलवार देर रात एक आवासीय इमारत के परिसर में आग लगने से चार मोटरसाइकिल और एक कार जलकर खाक हो गयी। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि चंदनवाड़ी में महादेव मंदिर के सामने स्थित नव-रामराज्य सोसायटी में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात करीब ढाई बजे मिली, तीन बजे तक काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़