Maharashtra: सावरकर मुद्दे को लेकर फडणवीस ने राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा

Devendra Fadnavis
प्रतिरूप फोटो
ANI

उद्धव ठाकरे द्वारा की गई बेकार टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक बुलेट (कारतूस) हूं और मैं झुकूंगा नहीं, बल्कि छेदूंगा। फडणवीस अपने गृहनगर नागपुर में सावरकर गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

नागपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को हिंदुवादी विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर पर की गई आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में पैदा हुए कुछ लोगों को इसके इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उद्धव ठाकरे द्वारा की गई बेकार टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक बुलेट (कारतूस) हूं और मैं झुकूंगा नहीं, बल्कि छेदूंगा। फडणवीस अपने गृहनगर नागपुर में सावरकर गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार छात्रों की मौत, दो अन्य घायल

दया याचिका के मुद्दे पर सावरकर पर कई बार हमला करने वाले गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में पैदा हुए कुछ लोगों को इसके इतिहास या उस समय के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फडणवीस ने कहा, जिसका कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है, वह रोज उठता है और सावरकर को रोज गाली देता है और ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए महाराष्ट्र में हर कोई सावरकर गौरव यात्रा के रूप में सड़कों पर आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने (ठाकरे ने) सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया, जो नियमित रूप से सावरकर का अपमान करती रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़