Jharkhand: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार छात्रों की मौत, दो अन्य घायल

collision of two motorcycles
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

महटिकरा गांव के पास दोहरनगर में मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की हुई टक्कर में चार छात्रों कीमौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं

हजारीबाग के बड़कागांव-टंडवा रोड स्थित महटिकरा गांव के पास दोहरनगर में मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की हुई टक्कर में चार छात्रों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बड़कागांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलों में आग लग गई। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य की मौत हजारीबाग से रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले जाते वक्त हुई।

इसे भी पढ़ें: बहुजन समाज हक व अधिकार के लिए सपा के साथ एकजुट हो रहा : Akhilesh

सिंह ने बताया कि बड़कागांव के नगड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद समीर व 22 वर्षीय मोहम्मद साहिल उर्फ नेपाली महटिकरा की ओर आ रहे थे जबकि विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर 20 वर्षीय दिलीप, 18 वर्षीय अनिल कुमार और 22 वर्षीय नीतीश कुमार सवार थे। तीनों चमगढ़ा के रहने वाले थे। दोहरनगर के पास दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में समीर, साहिल और दिलीप की मौके पर मौत हो गई जबकि चौथे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि हादसे के शिकार छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा देकर लौट रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़