Maharashtra: राज्यपाल से मिले फडणवीस, शिंदे और अजित पवार, सरकार बनाने का दावा किया पेश

Maharashtra
ANI
अंकित सिंह । Dec 4 2024 4:20PM

राज्यपाल से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है। राज्यपाल ने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।

बीजेपी विधायक दल का प्रमुख चुने जाने के बाद देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने बुधवार को राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। इन नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। देवेन्द्र फडणवीस को बुधवार को सर्वसम्मति से महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: 5 दिसंबर को CM और दो उपमुख्यमंत्री ही लेंगे शपथ, कैबिनेट सदस्यों पर जल्द होगा फैसला

राज्यपाल से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है। राज्यपाल ने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है। फडणवीस ने आगे कहा कि गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि उन्हें महायुति सीएम के रूप में शपथ दिलाई जाए और राज्यपाल ने सभी अनुरोधों को स्वीकार कर लिया और सभी को कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया।

इसे भी पढ़ें: नतीजों से साफ, एक हैं तो सेफ हैं...विधायक दल का नेता चुने जाने पर बोले फडणवीस, शिंदे का किया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि सीएम और डीसीएम के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं। हम सब मिलकर महाराष्ट्र के लिए काम करेंगे। अन्य मंत्रियों पर फैसला आगामी बैठकों में लिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को दक्षिण मुंबई के विशाल आजाद मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित होने वाले समारोह में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राकांपा के अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बुधवार को विधान भवन में हुई विधायक दल की बैठक में गुजरात के पूर्व सीएम और बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने घोषणा की कि फड़णवीस (54) को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़