Maharashtra: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, फडणवीस के खिलाफ गिरीश पांडव को टिकट

rahul kharge
ANI
अंकित सिंह । Oct 26 2024 12:29PM

महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर चर्चा चल रही है और शनिवार को अंतिम बैठक होनी है। अब तक घटक दलों ने कांग्रेस, एनसीपी-एससीपी और उद्धव सेना के लिए 90-90 सीटों का फॉर्मूला तय किया है।

कांग्रेस ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। उम्मीदवारों की ताजा सूची के साथ ही कांग्रेस पार्टी अब तक 71 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। ताजा सूची में कांग्रेस ने डिप्टी सीएम और बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ दक्षिण नागपुर से गिरीश कृष्णराव पांडव को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर चर्चा चल रही है और शनिवार को अंतिम बैठक होनी है। अब तक घटक दलों ने कांग्रेस, एनसीपी (एससीपी) और उद्धव सेना के लिए 90-90 सीटों का फॉर्मूला तय किया है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: MVA को सपा का अल्टीमेटम, अबू आजमी बोले- हम भिखारी नहीं, 5 सीटें नहीं मिलीं तो 25 पर लड़ेंगे चुनाव

पूरी सूची 

भुसावल - डॉ. राजेश तुकाराम मानवटकर 

जलगांव - डॉ. स्वाति संदीप वाकेकर 

अकोट - महेश गंगाने 

वर्धा - शेखर प्रमोदबाबू शेंडे 

सावनेर - अनुजा सुनील केदार 

नागपुर दक्षिण - गिरीश कृष्णराव पांडव 

कामठी - सुरेश यादवराव भोयर 

भंडारा (एससी) - पूजा गणेश थवकुर 

अर्जुन-मोरगांव (एससी) - दलीप वामन बंसोड 

आमागांव (एसटी) - राजकुमार लोटुजी पुरम 

रालेगांव - प्रो. वसंत चिंदुजी पुरके 

यवतमाल - अनिल बालासाहेब शंकरराव मंगुलकर 

अरनी (एसटी) - जितेंद्र शिवाजीराव मोघे 

उमरखेड़ (एससी) - साहेबराव दत्ताराव कांबले 

जालना - कालियास किशनराव गोरटन्याल 

औरंगाबाद पूर्व - मधुकर कृष्णराव देशमुख 

वसई - विजय गोविंद पाटिल 

कांदिवली पूर्व - कालू बधेलिया 

चारकोप-यशवंत जयप्रकाश सिंह सायन को

लीवाड़ा- गणेश कुमार यादव 

श्रीरामपुर (एससी)- हेमंत ओगले 

निलंगा-अभयकुमार सतीशराव सालुंखे

इसे भी पढ़ें: बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे Sameer Meghe को हिंगना सीट हैट्रिक की पूरी उम्मीद, MVA पर किया कड़ा प्रहार

कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने सीईसी की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा था कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) एकजुट है और सीट के तालमेल को शनिवार शाम तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टिवार और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़