Maharashtra: MVA को सपा का अल्टीमेटम, अबू आजमी बोले- हम भिखारी नहीं, 5 सीटें नहीं मिलीं तो 25 पर लड़ेंगे चुनाव

SP
ANI
अंकित सिंह । Oct 25 2024 7:54PM

अबू आजमी ने कहा कि मैंने पवार साहब (शरद पवार) से अपना दुख व्यक्त किया। मैंने उनसे कहा कि मैंने 5 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अगर आप मुझे जवाब दे दें तो ठीक है, नहीं तो मेरे पास 25 उम्मीदवार तैयार हैं।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी हलचल तेज है। हालांकि, सीट बंटवारों को लेकर महा विकास अघाड़ी के भीतर से मतभेद की खबरे लगातार आ रही हैं। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी ने एमवीए को बड़ी चेतावनी दे दी है। समाजवादी पार्टी ने चेतावनी देते हुए साफ तौर पर कहा कि अगर राज्य में हमें 5 सीटें नहीं मिली हैं तो 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने कहा कि हमने जो 5 उम्मीदवार घोषित किए हैं, वे जीतने वाले हैं। मैं उतना इंतजार नहीं कर सकता, जितना ये (महा विकास अघाड़ी) लोग कर रहे हैं। सिर्फ़ 2 दिन बचे हैं। यह दुखद है कि जो लोग सरकार बनाने की बात कर रहे हैं, वे टिकट नहीं बांट रहे हैं। इतना विलंब करना महा विकास अघाड़ी की बहुत बड़ी भूल है।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे Sameer Meghe को हिंगना सीट हैट्रिक की पूरी उम्मीद, MVA पर किया कड़ा प्रहार

अबू आजमी ने कहा कि मैंने पवार साहब (शरद पवार) से अपना दुख व्यक्त किया। मैंने उनसे कहा कि मैंने 5 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अगर आप मुझे जवाब दे दें तो ठीक है, नहीं तो मेरे पास 25 उम्मीदवार तैयार हैं। मैं डरा हुआ हूँ क्योंकि कांग्रेस ने मुझे दो बार धोखा दिया है। उन्होंने मुझसे कहा कि कल तक इंतज़ार करो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हारती है क्योंकि वे दिल्ली जाते रहते हैं और यहाँ निर्णय नहीं लेते। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Elections: अजित पवार ने दिया बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को टिकट, ठाकरे परिवार के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

सपा नेता ने कहा कि मैं और सीटें मांग रहा हूं...लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। (शरद) पवार साहब ने कहा कि कांग्रेस वाले दिल्ली भागते रहते हैं और कल तक वे मुझे अंतिम जवाब दे देंगे। अल्पसंख्यक और डॉ. बीआर अंबेडकर, गांधी जी को मानने वाले लोग कभी भी भाजपा को वोट नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मैं भिखारी नहीं हूं, मैं आजाद आदमी हूं, अगर कल तक मेरी सीटें क्लियर नहीं होती हैं, तो मेरे पास उम्मीदवार तैयार हैं, मैं फॉर्म दे दूंगा और उन्हें चुनाव लड़वा दूंगा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़