Maharashtra: सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को लेकर अजीत पवार ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा

Ajit Pawar
ANI
अंकित सिंह । Jun 10 2023 5:17PM

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। इस घोषणा को पार्टी में एक पीढ़ीगत बदलाव के साथ ही पवार के भतीजे अजित पवार को वस्तुत: दरकिनार करने तौर पर देखा जा रहा है, जो अपने बगावती तेवरों के लिए पहचाने जाते हैं।

सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नामित किए जाने के तुरंत बाद अजित पवार ने शनिवार को एक ट्वीट कर उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। आपको बता दें कि शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को लेकर यह बड़ा ऐलान किया था। इसके बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या शरद पवार ने अपने इस फैसले से अजित पवार को किनारे करने की शुरूआत कर दी है। आपको बता दें कि अजित पवार के 'विद्रोह' की अटकलों के महीनों बाद, शरद पवार द्वारा आज यह घोषणा किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Sharad Pawar का बड़ा ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल होंगे NCP के कार्यकारी अध्यक्ष, अजित पवार को झटका

अजित पवार का ट्वीट

छोटे पवार ने अपने ट्वीट में कहा कि आदरणीय शरद चंद्र पवार साहब के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 'दिल में महाराष्ट्र...नज़ारे समोर राष्ट्र...' के विचार के साथ रजत जयंती वर्ष में पदार्पण कर रही है। देश व प्रदेश के विकास में अमूल्य योगदान माना जा रहा है। एनसीपी पार्टी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस लक्ष्य की दिशा में काम करेगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुनः बधाई! उन्होंने लिखा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 24 वीं वर्षगांठ पर, सांसद प्रफुल्लभाई पटेल और सांसद सुप्रियाताई सुले को माननीय शरद चंद्र पवार के मार्गदर्शन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया। साथ ही सांसद प्रफुल्लभाई पटेल, सांसद सुप्रियताई सुले, सांसद सुनील तटकरे, डॉ. पार्टी के भीतर सहयोगी योगानंद शास्त्री, केके शर्मा, पीपी मोहम्मद फैसल, नरेंद्र वर्मा, जितेंद्र अवध, एसआर कोहली, नसीम सिद्दीकी को कई अहम जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी साथियों को बधाई! विश्वास है कि माननीय महोदय द्वारा दी गई जिम्मेदारी को सभी साथी सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Sharad Pawar को धमकी मामले पर बोले फडणवीस, यह बर्दाश्त नहीं, पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी

क्या हुआ है

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। इस घोषणा को पार्टी में एक पीढ़ीगत बदलाव के साथ ही पवार के भतीजे अजित पवार को वस्तुत: दरकिनार करने तौर पर देखा जा रहा है, जो अपने बगावती तेवरों के लिए पहचाने जाते हैं। पवार ने पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर यहां कार्यकारी अध्यक्षों के नामों की घोषणा की। राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई। गौरतलब है कि पवार और पी.ए. संगमा ने 1999 में पार्टी की स्थापना की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़