Sharad Pawar का बड़ा ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल होंगे NCP के कार्यकारी अध्यक्ष, अजित पवार को झटका

pawar ncp
ANI
अंकित सिंह । Jun 10 2023 1:22PM

सुप्रिया सुले को जहां महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा और लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं प्रफुल्ल पटेल मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा की कमान संभालेंगे।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया है। इसकी घोषणा खुद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की और सुप्रिया सुले को हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी भी दी गई है। पवार ने 1999 में उनके और पीए संगमा द्वारा स्थापित पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की। यह घोषणा शरद पवार के भतीजे और राकांपा के एक प्रमुख नेता अजीत पवार की उपस्थिति में की गई थी।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: जान से मारने की धमकी पर बोले शरद पवार, मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा, धमकियों की चिंता नहीं

सुप्रिया सुले को जहां महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा और लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं प्रफुल्ल पटेल मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा की कमान संभालेंगे। पिछले महीने, अनुभवी राजनेता शरद पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा वापस ले लिया था क्योंकि भावनात्मक पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और उनके फैसले का विरोध किया। पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित एनसीपी पैनल ने 5 मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था।

इसे भी पढ़ें: शरद पवार को दी जा रही है धमकियां? बेटी सुप्रिया सुले के WhatsApp नंबर पर आया Website से मैसेज

एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील तटकरे को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान और अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. शरद पवार ने यह भी घोषणा की कि नंदा शास्त्री दिल्ली एनसीपी प्रमुख हैं। हालांकि, शरद पवार के भतीजे अजित पवार का नाम आज नहीं आया। इसे कही ना कही उनके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को साथ आना होगा, मुझे यकीन है कि इस देश की जनता हमारी मदद करेगी। 23 तारीख को हम सभी बिहार में मिलेंगे, चर्चा करेंगे और एक कार्यक्रम लेकर आएंगे और देश भर में यात्रा करेंगे और इसे लोगों के सामने पेश करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़