महाराष्ट्र: मॉक पोल के दौरान हिंगोली में 21 ईवीएम बदली गईं

EVMs
ANI

अधिकारियों ने बताया कि इससे संबंधित मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा। मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली जिले के बासमठ, हिंगोली और कलमनुरी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है।

महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव अधिकारियों ने मॉक पोल के दौरान खराब पाए जाने के बाद 21 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को बदल दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इससे संबंधित मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा। मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली जिले के बासमठ, हिंगोली और कलमनुरी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुबह मतदान शुरू होने से पहले जिले के हर बूथ पर मतदान का मॉक ड्रिल किया गया। अधिकारी ने बताया, इस मॉक ड्रिल के दौरान 21 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब पाई गईं, जिसके बाद उनकी जगह नई ईवीएम लगाई गईं।

इससे संबंधित बूथों पर मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा। अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक बासमठ में 7.12 प्रतिशत और कलमनुरी विधानसभा क्षेत्र में 5.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़