मुसलमानों को आरक्षण पर अभी फैसला नहीं, NPR से जुड़े मुद्दों का अध्ययन करेगी सरकार: उद्धव ठाकरे

maha-vikas-aghadi-government-will-study-issues-related-to-npr-says-uddhav-thackeray
[email protected] । Mar 3 2020 2:11PM

महाराष्ट्र में शिक्षा में मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के की राकांपा के मंत्री नवाब मलिक की हालिया घोषणा पर ठाकरे ने कहा कि यह मामला अभी उनके सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा, मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का मुद्दा अभी आधिकारिक रूप से मेरे सामने नहीं आया है

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को यहां कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार के वरिष्ठ नेताओं की समन्वय समिति राज्य में एनपीआर से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करेगी। ठाकरे ने दक्षिणी मुंबई में विधान भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार पर टिप्पणी करने से इनकार किया। 

विधान भवन में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा,  तीनों दलों के जिम्मेदार नेता इसमें (एनपीआर समन्वय समिति) शामिल होंगे। ठाकरे से जब राज्य में एनपीआर लागू करने को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन में मतभेदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,  मैं किसी को भी महाराष्ट्र के नागरिकों का अधिकार नहीं छीनने दूंगा। मैं इस बात को लेकर बिलकुल स्पष्ट हूं। 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार से अलग अजीत की राय, बोले- CAA-NPR के खिलाफ प्रस्ताव की जरूरत नहीं

महाराष्ट्र में शिक्षा में मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के की राकांपा के मंत्री नवाब मलिक की हालिया घोषणा पर ठाकरे ने कहा कि यह मामला अभी उनके सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा, मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का मुद्दा अभी आधिकारिक रूप से मेरे सामने नहीं आया है। हमें अभी इसपर अपना रुख तय करना है। सोशल मीडिया छोड़ने के मोदी के विचार पर ठाकरे ने कहा,  वह (मोदी) मेरे बड़े भाई हैं। मैं उसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़