फडणवीस पर पवार ने साधा निशाना, कहा- बाढ़ से निपटने में विफल रही सरकार
राकांपा नेता अजीत पवार ने राज्य के कई इलाकों में संकट की स्थिति होने के बावजूद फडणवीस द्वारा चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचने के लिए शुरू की गई ‘महा जनादेश यात्रा’ जारी रखने की आलोचना की।
शिरडी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार ने गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह पश्चिम महाराष्ट्र में बाढ़ से हुई तबाही से निपटने में असफल रही है। पवार ने राज्य के कई इलाकों में संकट की स्थिति होने के बावजूद फडणवीस द्वारा चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचने के लिए शुरू की गई ‘महा जनादेश यात्रा’ जारी रखने की आलोचना की।
राकांपा नेता ने कहा कि फडणवीस ने केवल एक दिन के लिए यात्रा (बुधवार को मुंबई में बाढ़ के मुद्दे पर समीक्षा के लिए) रोकी। वह भी विपक्ष द्वारा मुद्दा उठाए जाने पर। पवार ने नासिक जिले के शिरडी में कहा कि राज्य में बाढ़ के हालात के लिए सरकार की अक्षमता जिम्मेदार है।
अलमट्टी धरण हे कोयना धरणापेक्षा ४ पटींनी मोठं आहे. त्यातल्या पाण्याचा विसर्ग होणं अत्यंत गरजेचं आहे. याबाबतची आगाऊ सूचना @Dev_Fadnavis यांनी कर्नाटकच्या मुख्यमंत्र्यांना द्यायला हवी होती. परिणामी, नद्यांमध्ये पाण्याचा फुगवटा निर्माण होऊन महाराष्ट्रात पूरस्थिती निर्माण झाली आहे.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) August 8, 2019
अन्य न्यूज़