सबूतों के साथ कोई शिकायत मिली तो लोया मामले की जांच पर विचार करेगी सरकार: मलिक
महाराष्ट्र के एक मंत्री ने कहा कि यदि राज्य सरकार को पर्याप्त सबूतों के साथ कोई शिकायत मिलती है तो वह विशेष सीबीआई न्यायाधीश बीएच लोया की 2014 में कथित संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की जांच पर विचार करेगी। शिवसेना नीत सरकार में राकांपा के मंत्रियों की चार घंटे चली बैठक के बाद नवाब मलिक ने यह बातें कही।
मुंबई। महाराष्ट्र के एक मंत्री ने बुधवार को कहा कि यदि राज्य सरकार को पर्याप्त सबूतों के साथ कोई शिकायत मिलती है तो वह विशेष सीबीआई न्यायाधीश बी एच लोया की 2014 में कथित संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की जांच पर विचार करेगी। गुजरात के सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवायी कर रहे लोया की एक दिसंबर 2014 को नागपुर में उस समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी, जब वह अपने साथी की बेटी की शादी में शिरकत करने गए थे।
इसे भी पढ़ें: अजित पवार का दावा, 2022 तक बन जाएगा आंबेडकर स्मारक
राकांपा प्रवक्ता एवं राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने यहां पार्टी की एक बैठक के लोया मामले पर यह बात कही। यह मामला उच्चतम न्यायालय तक पहुंचा था। शिवसेना नीत सरकार में राकांपा के मंत्रियों की चार घंटे चली बैठक के बाद मलिक ने यहां पत्रकारों से कहा कि यदि पर्याप्त सबूतों के साथ कोई शिकायत मिलती है तो सरकार न्यायाधीश बी एच लोया मामले को फिर से खोलने पर विचार करेगी।
इसे भी पढ़ें: शरद पवार के एक इशारे पर खाली हो जाएगी बीजेपी: नवाब मलिक
उन्होंने कहा कि यदि शिकायत में कोई सबूत मिले, तो ही जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिना वजह कोई जांच नहीं की जाएगी। उच्चतम न्यायालय ने माना था कि 1 दिसंबर 2014 को लोया की प्राकृतिक कारणों से मृत्यु हुई थी। शीर्ष अदालत ने मामले की एसआईटी जांच की मांग को खारिज कर दिया था।
महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकारमधील राष्ट्रवादी काँग्रेसचे कॅबिनेट मंत्री व राज्यमंत्री यांची बैठक आज आदरणीय खा. शरद पवार साहेबांच्या उपस्थितीत मुंबईतील यशवंतराव चव्हाण सेंटर इथे पार पडली.@PawarSpeaks @Jayant_R_Patil @AjitPawarSpeaks @supriya_sule @Dwalsepatil @ChhaganCBhujbal pic.twitter.com/Cg0ELR6M9a
— NCP (@NCPspeaks) January 8, 2020
अन्य न्यूज़