मध्य प्रदेश की बीएसपी विधायक रामबाई ने भाजपा नेताओं को याद दिलाया उनका किया हुआ वादा

Rambai
दिनेश शुक्ल । Apr 18 2020 5:55PM

बीएसपी विधायक साफ तौर पर यह कहती दिख रही है कि राज्य में हुई राजनीतिक उथलपुथल के बीच उनसे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और नरोत्तम मिश्रा तक मंत्री बनाने का वादा कर चुके हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल गठन की सुगबुगाहट के बीच बीएसपी विधायक रामबाई का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें मंत्री बनाए जाने की बात कहती नज़र आ रही है। राम बाई प्रदेश के पथरिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की विधायक है। पिछले माह मार्च में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराने के लिए चले राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान बीएसपी विधायक रामबाई को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी गुडगाँव के एक होटल से वापस लेकर आए थे। जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हार्स ट्रेडिंग के आरोप भी लगाए थे। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर सुगबुगाहट तेज, स्टेट गैरेज को 12 गाडियां तैयार करने के निर्देश !

बीएसपी विधायक रामबाई वायरल हो रहे वीडियो में केन्द्र की भाजपा सरकार के कई मंत्रीयों और राज्य के बीजेपी नेताओं के नाम लेते हुए उन्हें मंत्री बनाए जाने की बात कर रही है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उन्हें मंत्री बनाए जाने के वादे की याद भी दिला रही है। रामबाई इस वीडियो में कह रही हैं, उनसे भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश के नेताओं ने मंत्री बनाने का वादा किया हुआ है। अब सुना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं तो उन्हें अपना वादा निभाना चाहिए।

वही विधायक रामबाई ने कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ द्वारा उन्हें मंत्री न बनाए जाने के सवाल पर कहा कि पिछली सरकार में जब भी मेरी दादा (कमलनाथ) से मंत्री बनने की बात हुई उन्होंने हमेशा कहा बहनजी(मायावती) से कहलवाओं। दादा ने कभी झूठ नहीं बोला। मैं भगवान और अपने परिवार की कसम खाती हूं कि दादा ने कभी झूठ नहीं बोला। दादा ने कहते थे कि बहनजी ने बिना शर्त समर्थन दिया है, अगर मंत्री जैसी बात है तो बहनजी से कहलवाओ। दादा ने कभी भी मुझसे झूठ नहीं बोला। 

इसे भी पढ़ें: चौहान ने स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना संक्रमण के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया

वायरल वीडियो में बीएसपी विधायक साफ तौर पर यह कहती दिख रही है कि राज्य में हुई राजनीतिक उथलपुथल के बीच उनसे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और नरोत्तम मिश्रा तक मंत्री बनाने का वादा कर चुके हैं। इतना ही नहीं उनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंत्री बनाने का वादा किया था। रामबाई ने कहा कि जब भाजपा के केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री सहित तमाम नेता उनसे मंत्री बनाने का वादा कर चुके हैं तो अब उन्हें अपना वादा निभाना चाहिए। ये विश्वास की बात है, मैं झूठ नहीं बोलती। अब भाजपा नेताओं को अपना वचन पूरा करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: MP में कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने गठित की 13 सदस्यीय सलाहकार समिति

वही रामबाई कांग्रेस शासित कमलनाथ सरकार में भी मंत्री बनाने को लेकर कई बार सार्वजनिक मंच पर बयान देती रही है। पूर्व कमलनाथ सरकार में वह विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले खुद को मंत्री बनाए जाने को लेकर दवाब की राजनीति करती रही है। वही उन्हें पार्टी ने अनुशासन हीनता के चलते बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निलंबित कर दिया था। पथरिया से विधायक रामबाई ने दिसंबर में सीएए का समर्थन करने पर पार्टी ने उन पर यह कार्यवाही की थी। इस दौरान उन्हें पार्टी की किसी भी गतिविधी में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसको लेकर मायावती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़