Madhya Pradesh: राजस्थान के मंदिर जाने के लिए चंबल नदी पार करते समय दो डूबे, पांच लापता

Two drown
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

यह घटना सुबह करीब सात बजे हुई जब मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के 17 श्रद्धालुओं का एक समूह पड़ोसी राज्य में एक मंदिर के मेले मेंजाने के लिए निकाला था। इन लोगों ने यह सोचकर नदी को पैदल पार करने का प्रयास किया कि पानी उथला है।

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार सुबह चंबल नदी पार कर राजस्थान के एक मंदिर जाने के दौरान दो लोगों की डूबने से मौत हो गई और पांच लापता हो गए। बचावकर्मियों ने नदी से तीन शव निकाले, लेकिन उनमें से एक की पहचान नहीं हो पाई और जीवित बचे लोगों के अनुसार, यह मृतक उनके 17 लोगों के जत्थे से नहीं है। मुरैना के जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना ने शाम को पीटीआई-को बताया, दो शवों की पहचान कर ली गई है जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना सुबह करीब सात बजे हुई जब मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के 17 श्रद्धालुओं का एक समूह पड़ोसी राज्य में एक मंदिर के मेले मेंजाने के लिए निकाला था। इन लोगों ने यह सोचकर नदी को पैदल पार करने का प्रयास किया कि पानी उथला है।

मुरैना जिले के टेंटरा थाने के निरीक्षक धर्मेंद्र मालवीय ने कहा कि वे पानी के तेज बहाव में बह गए, लेकिन उनमें से दस तैरकर सुरक्षित किनारे तक पहुंच गए। जीवित बचे लोगों में से सात राजस्थान की ओर नदी तट पर पहुंचे और तीन मध्य प्रदेश की ओर आए। अधिकारियों ने कहा कि समूह के दो व्यक्ति देवकीनंदन (50) और कल्लो बाई (45) की डूबने से मौत हो गयी जबकि पांच अभी भी लापता हैं। बचावकर्मियों को एक और शव मिला है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि संभवत: नदी में मगरमच्छों के काट लेने से उसका चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जीवित बचे लोगों में से एक चेयुन कुशवाहा ने संवाददाताओं से कहा कि यह व्यक्ति उनके समूह का नहीं था।

इसे भी पढ़ें: Punjab: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अब भी फरार, पुलिस कर रही है तलाश

मालवीय ने कहा कि रुक्मणी (24), लवकुश सिंह (12), ब्रजमोहन (17), अलोपा बाई (45) और रश्मि (19) लापता हैं और देर शाम तक उनकी तलाश की जा रही थी। ये सभी शिवपुरी जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर चिलवाड़ा गांव के रहने वाले हैं और राजस्थान के करौली जिले में कैला देवी मंदिर जा रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और राजस्थान के बचावकर्मी भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। चंबल नदी मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर गुजरती है। मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी जिले के लोग चंबल नदी पार कर राजस्थान में आते-जाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़