Madhya Pradesh: धार में ट्रक ने वाहनों को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

road accident
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अधिकारी ने बताया कि वाहनों की टक्कर से भीषण आग लग गई। धार के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने कहा, ‘‘यह घटना शाम को ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हुई।

मध्य प्रदेश के धार में सोमवार को मुंबई-आगरा राजमार्ग पर गणेश घाट की ओर से आ रहे एक ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वाहनों की टक्कर से भीषण आग लग गई। धार के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने कहा, ‘‘यह घटना शाम को ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हुई। ट्रक सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ता हुआ दूसरी तरफ की लेन में जा घुसा और कई वाहनों को भी टक्कर मार दी।’’

उन्होंने बताया, ‘‘दुर्घटना के कारण लगी भीषण आग ने तीन से चार वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो ट्रक चालक और एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। घटना की वजह से मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।’’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़