मध्यप्रदेश : बांध निर्माण के दौरान किये गये विस्फोट से उछले पत्थर, एक बच्ची की मौत

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के राजगढ़ गांव में एक बांध के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान रविवार को किये गये विस्फोट से उछले पत्थरों से कथित रूप से 12 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।

खंडवा (मप्र)। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के राजगढ़ गांव में एक बांध के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान रविवार को किये गये विस्फोट से उछले पत्थरों से कथित रूप से 12 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पंधाना के ग्राम राजगढ़ में जहां बांध का निर्माण हो रहा है, ठेकेदार द्वारा विस्फोट कराने के दौरान उछले पत्थरों की चपेट में 12 वर्षीय लड़की आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: एम्स और सफदरजंग के डॉक्टरों ने मध्य प्रदेश के डॉक्टरों के समर्थन में निकाला मार्च

सिंह ने बताया कि विस्फोट से उछले पत्थर मृतक की बहन, जो घर के बाहर बैठी हुई थी,को भी लगे और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार हेतु खंडवा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंधाना पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़